रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अभियान

0
783

झाँसी। रेलवे स्टेशन परिसर में घर से भागकर आए, भीख मांगने वाले, बाल श्रमिक व अन्य प्रकार की देखभाल व आवश्यकता वाले बच्चों के चिन्हांकन हेतु रैस्क्यू चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के तत्वावधान में किया गया।
चेंकिग अभियान के दौरान सदस्य न्यायपीठ मोहम्मद आबिद खान ने कहा कि कई दिनों से रेलवे स्टेशन परिसर में बाल श्रमिक व भीख मांगने वाले बच्चों के होने विषयक सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर बिना किसी पूर्व सूचना के अभियान चलाया गया। इस प्रकार से आगे भी सघन अभियान चलाए जाते रहेंगे। रैस्क्यू अभियान में दो बच्चे बरामद कर अग्रिम कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। इस अभियान में न्यायपीठ अध्यक्ष अनिल कुमार, राजीव मिश्रा, नासिर अली, सीओ रेलवे धर्मेन्द्र कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अजीत कुमार, चाइल्ड लाइन से मोहम्मद बिलाल उलहक, हिमांशु विमल, तारादेवी, सोनिया पस्तौर आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY