33 केवीए की विधुत लाईन की बढ़ाई जाएगी ऊंचाई : जिलाधिकारी

0
604

झांसी। राजघाट कालोनी के ऊपर से जा रही 33 केवी की विद्युत लाइन की ऊंचाई माह जून तक बढ़ाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने देते हुए राजघाट कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों व कॉलोनी के निवासियों ने जिलाधिकारी से घरों के ऊपर से निकल रही 33000 वोल्ट की विद्युत लाइन से कभी भी दुर्घटना होने की शिकायत करते हुए विद्युत लाइन को शिफ्ट किए जाने की मांग पर स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मौके पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ विद्युत लाइन व कॉलोनी के घरों को देखा। उन्होंने निरीक्षण के बाद निर्देश दिए की लाइन को ऊंचा किया जाए तथा गार्डिग के माध्यम से तारों को सुरक्षित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उक्त कार्य हर हाल मे माह जून तक पूर्ण कर लिया जाए। निरीक्षण में कॉलोनी की अनेकों महिलाओं ने जिलाधिकारी से विद्युत लाइन से होने वाली समस्या के साथ अन्य समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम डी यादुवेन्द्र, अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय पंकज कुमार, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल सहित अनेक कालोनी निवासी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY