सही जगह और सही व्यक्ति को करें दान : दिव्या अग्रवाल

0
1642

झांसी। आपके द्वारा किया गया दान सही लोग और सही जगह पर किया जाना चाहिए, जिससे जरुरतमंद की जरुरत पूरी हो सके। मकर संक्रांति के अवसर पर उक्त विचार जेसीआई गूंज की अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल ने व्यक्त किए।
जेसीआई गूंज द्वारा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम में बच्चों को विभिन्न आवष्यक सामग्री का दान देकर लोगां को एक संदेष दिया। जेसीआई गूंज की चार्टर अध्यक्ष रेखा राठौर व पूर्व अध्यक्ष योगिता अग्रवाल ने बताया कि संक्रांति के शुभ अवसर पर हिन्दू धर्म के अनुसार विभिन्न वस्तुओं का दान किया जाता है, जोकि किसी ब्राह्मण या परिवार के किसी सम्मानित बड़े को दिया जाता है। इसके स्थान पर जेसीआई झाँसी गूँज द्वारा नई परम्परा आरम्भ की गई है और अब वह लोग यह दान किसी गरीब या जरुरतमंद को ही करेंगे। यह गूंज द्वारा कुछ अच्छा करने का एक प्रयास है। कार्यक्रम संयोजक अन्नू अग्रवाल द्वारा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम में रह रहे छोटे बच्चे व शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को ऊनी कपड़े, खाने की सामग्री व स्वेटर, जूते चप्पल आदि वितरित किए। इस मौके पर विनिता गर्ग, सुनयना, रेखा, सोहिता, सेफाली, रितु जैन, सारिका, अल्पना, रजनी गुप्ता, ऊषा, दीपा, जाग्रति, ममता यादव, सुनीता, अंकिता, अलका, नीती बहल आदि मौजूद रहीं। आभार निशु जैन ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY