कोरोना से एक और मौत, प्रशासन की बढ़ी परेशानी

0
677

झांसी। महानगर में कोरोना संक्रमित दूसरे व्‍यक्‍ति की मौत हो गई, जिसके कोरोना संक्रमित होने का पता भी मौत के बाद ही चला। इससे अब प्रशासन की जिम्‍मेदारी बढ़ गई है और उक्‍त क्षेत्र को सील करते हुए जांचें प्रारम्‍भ करा दी गई हैं। वहीं प्रवासी मजदूरों के सम्‍पर्क में आने के कारण एक अन्‍य कोरोना संक्रमित व्‍यक्‍ति जो कि बस चालक है की भी जानकारी सामने आई है। वर्तमान में कोरोना के केस की संख्‍या 20 हो गई है, जिसमें से तीन ठीक होने की स्‍थिति में हैं और दो की मौत हो चुकी है। कुल 15 संक्रमित लोगों का इलाज जारी है।
प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय बेहजाद निवासी बिसातखाना क्षेत्र की तबियत बिगड़ने पर उसको मेडिकल कालेज ले जाया गया। उसकी इलाज के दौरान मृत्‍यु हो गई। मौत के बाद उसकी कोविड 19 की जांच के परिणाम आने पर उसके कोरोना संक्रमित होने का पता चला। प्रशासन ने इसकी जानकारी होतेे ही उक्‍त क्षेत्र को सील करते हुए वहां जांच कराना प्रारम्‍भ करा दिया है। वहीं बेहजाद के परिवार के सदस्‍यों को जांच के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया है। हालांकि बेहजाद कोविड पाजिटिव होने के साथ ही टीवी मरीज भी निकला है। उसकेे किसी यात्रा इतिहास के बारे में पता नहीं चला है। वहीं दूसरा कोरोना पाजिटिव एक बस चालक है और प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने में वह 30 अप्रैल को डयूटी पर था। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से अब उक्‍त क्षेत्र में जांच प्रारम्‍भ की जा चुकी है। साथ ही मृतक बेहजाद की संक्रमण की हिस्‍ट्री को भी खंगाला जा रहा है, जिससे उसके संक्रमित होने का पता चल सके।

LEAVE A REPLY