बेतवा नदी के तीन घाटों पर पड़ा आकस्‍मिक छापा, भारी मात्रा में रेत की जब्‍त

1000 ट्रैक्‍टर ट्रॉली भर जाएं, इतनी रेत होने का लगाया अनुमान

0
945

झांसी। जनपद के बबीना ब्लॉक में 22 जून की रात में एक आकस्‍मिक छापेमारी बेतवा नदी के शेखर, बघौरा और सुकवा घाट में अवैध रेत खनन के खिलाफ की गई। यह छापामारी एसडीएम सदर अतुल (प्रशिक्षु), सीओ सदर और सीओ सिटी सहित राजस्व प्रशासन और पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से की गई थी। छापेमारी के दौरान इन स्थानों पर अवैध रूप से खनन किए गए रेत के कई ढेर देखे गए।
दिन के समय खनन टीम द्वारा क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया था। छापेमारी में जब्त की गई रेत की कुल मात्रा लगभग 1000 ट्रैक्टर ट्रॉलियों के बराबर होने का अनुमान है। यह खबर आप एशिया टाईम्‍स पर पड़ रहे हैं। छापामारी करने गए अधिकारियों ने उक्‍त रेत को जब्त कर लिया। उचित दस्तावेज की जांच करने के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि अवैध खनन गतिविधियों पर से पर्दा उठाया जा सके।

LEAVE A REPLY