अब रेलवे अस्‍पताल भी बनेेेेगा कोविड 19 मरीजों के लिए एल 1 अस्‍पताल

0
536

झांसी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने आज रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अस्पताल को 100 बेड का कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने का निर्णय लिया और सभी व्यवस्थाएं अतिशीघ्र सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
रेलवे हॉस्पिटल के कोविड-19, एल-1 हास्पिटल का जिलाधिकारी ने भ्रमण करते हुए निर्देश दिए कि प्रापर साफ-सफाई कराये जाने के लिए नगर निगम तत्काल कार्यवाही पूर्ण करें। वार्डो के निरीक्षण में बेडो पर गद्दा तथा साफ चादर की उपलब्धता के साथ ही खिड़की के परदे आदि लगाये जाने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वार्डो में साफ-सफाई उच्च कोटि की हो। रेलवे अस्पताल के कोविड एल-1 हास्पिटल के निरीक्षण में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि सीधे संक्रमण वाले मरीजो को यहाँ नहीं रखा जाएगा। ऐसे मरीजो जो अन सिस्टेमेटिक हैं। उन्हें आइसोलेट किया जायेगा। निरीक्षण में रेलवे अस्पताल की प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अलका जैन ने कोविड एल-1 हास्पिटल का निरीक्षण कराते हुये वार्डो का अवलोकन कराया। उन्होने बताया कि कुल 100 बेड तैयार किए गए हैं। वार्डो में सफाई की प्रापर व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण में एडीआरएम अमित सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गजेन्द्र कुमार निगम, डा एस.के.कुलश्रेष्ठ सहित पैरामेडीकल स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY