झांसी मण्‍डल में मनाया स्‍वच्‍छ रेलवे स्‍टेशन दिवस

0
560

झांसी। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत गुरुवार को स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया। इस दिवस के अंतर्गत झाँसी मंडल के एनएसजी- 2, 3 व 4 स्टेशनों – झांसी, ग्वालियर, ललितपुर, मुरैना, चित्रकूट, उरई, महोबा, बांदा, दतिया, डबरा तथा खजुराहो आदि पर अधिकारीयों एवं स्टेशन प्रबंधकों द्वारा साफ – सफाई अभियान चलाया गया।

स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को उच्चतम स्तर तक पहुचने हेतु अधिकारीयों द्वारा सभी कर्मचारियों को काउन्सिल किया गया। सभी स्टेशनों पर अलग अलग कूड़ादान उपलब्ध कराये जाने व तदनुसार प्रयोग किये जाने हेतु उचित निर्देश दिए गए। उनके द्वारा यह भी कहा गया की स्वच्छता के लिए श्रम की नहीं केवल शर्म-दान की आवश्यकता है। झांसी स्टेशन पर डीसीएम अखिल शुक्ला के नेतृत्व में नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत स्टेशन पर रैग-पिकिंग, प्लेटफार्म एवं कार्यालय में साफ़-सफाई भी करायी गयी और श्रमदान किया गया। इसके साथ – साथ स्टेशन पर साफ- सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के प्रति प्रेरित करने के साथ उपस्थित यात्रियों से अपील की खाद्य पदार्थ इधर उधर न फेकें। झांसी स्टेशन पर स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर स्टेशन निदेशक राजाराम राजपूत के साथ पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY