50 बेड का कोविड एल-1 हास्पिटल बनाया गया कैन्ट हास्पिटल

** 29 सितम्बर से होगा क्रियाशील, सभी व्यवस्थाएं पूर्ण ** पैरा मेडिकल स्टाफ एवं सफाई कर्मचारी शिफ्ट वायज़ उपलब्ध रहेगें ** हास्पिटल 24x7 क्रियाशील रहेगा

0
479

झांसी। कैन्ट जनरल हास्पिटल का निरीक्षण करते हुये आज नोडल अधिकारी डॉ विकास गोठलवाल सचिव नगर विकास एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम लखनऊ और जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने हास्पिटल को 50 बेड की क्षमता वाला कोविड एल-1 हास्पिटल में की जा रही सारी व्यवस्था को देखा तथा प्रॉपर साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल में सारी व्यवस्थाएं 28 सितंबर 2020 शाम तक पूर्ण करने तथा हॉस्पिटल में पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मियों की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए ताकि दिनांक 29 सितंबर से मरीजों को भर्ती किया जा सके।
जनपद में कोरोना पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है जो एल-1 हॉस्पिटल है वहां मरीजों के लिए जगह नहीं है,कोई बेड खाली नहीं है और मेडिकल कॉलेज के भी सभी बेड पर मरीजों से भरे हैं। अतः मरीजों के इलाज हेतु कैंट जनरल हॉस्पिटल को एल-1हॉस्पिटल बनाया गया। नोडल अधिकारी ने कैन्ट हॉस्पिटल के निरीक्षण में अंदर व बाहर जाने के रास्ते को देखा और उसे तत्काल साफ कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हास्पिटल 24×7 क्रियाशील रहेगा। शिफ्ट अनुसार डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण में विशेष सचिव सिंचाई उत्तर प्रदेश प्रेम रंजन सिंह, डॉ राधेश्याम गंगवार एसोसिएट प्रोफेसर विकास सिंघल संयुक्त निदेशक मलेरिया स्वास्थ्य भवन लखनऊ, डा. जीडी गुप्ता संयुक्त निदेशक झांसी, एसीएमओ डॉक्टर सुधीर कुलश्रेष्ठ, डॉ एके जैन, आरएमओ डॉ कृष्णा के साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY