दाण्‍डी मार्च चौराहे तक दौड़ में शामिल हुए अधिकारी, कर्मचारी

महात्मा गाँधी जी की 151 वीं जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम

0
565

झांसी। महात्मा गाँधी जी की 151 वीं जयन्ती के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संदीप माथुर मण्डल रेल प्रबन्धक, झाँसी द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के फ़ोटोचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तदुपरान्त दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया एवं संगीत गायन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर श्री माथुर ने शान्ति पाठ के साथ-साथ समस्त उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई। दांडी मार्च चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके साथियों की प्रतिमा पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों द्वारा बारी बारी से माल्यार्पण किया गया।
इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से दांडी मार्च चौराहा तक दौड़ का आयोजन रखा गया। दांडी मार्च चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके साथियों की प्रतिमा पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों द्वारा बारी बारी से माल्यार्पण किया गया । इसके पश्चात महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का समापन कराया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत दौड़ का आरम्भ 15 अगस्त 2020 को किया गया था जिसका आज समापन हुआ। इस महत्वपूर्ण पहल को भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय, द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में लांच किया गया और झाँसी मंडल के खिलाड़ियों, रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा इस अभियान में वृहद स्तर पर सहभागिता की गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों सहित उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड झाँसी मंडल के संजय चतुर्वेदी जिला संगठन आयुक्त(स्काउट), शशि व्यास जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स), दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, केके कुशवाहा, प्रदीप पांडे, शैलेंद्र दुबे, रवीश शर्मा, बसीम आदि का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY