जैक स्लिप होने से वैगन गिरी, हादसा टला

0 आक्रोशित नेताओं ने कराया काम बंद, अफसरों के खिलाफ की नारेबाजी

0
1131

झाँसी। रेलवे यार्ड के कैरिज और वैगन आरओएच शेड में वैगन रिपेयर के दौरान मैनुअल जैक स्लिप हो जाने से वैगन गिर गई जिससे वहां काम करने वाले रेल कर्मचारी बाल-बाल बच गए। इस घटना से आक्रोशित नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन ने रेलवे अफसरों के मौके पर न पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने शेड में काम बंद कर रेलवे अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगडऩे पर रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे नेताओं से वार्तालाप की। आश्वासन मिलने पर नेता मान गए और कुछ देर बाद काम चालू कर दिया।
रेलवे यार्ड में कैरिज और वैगन आरओएच शेड बना हुआ है। इस शेड में वैगन मरम्‍मत का काम किया जाता है। रोजाना की भांति आरओएच शेड में भैयावंश बहादुर, शशि पाल, रामबाई और गुलजारी मीना वैगन रिपेयर कर रहे थे। रिपेयर के दौरान उन्होंने मैनुअल जैक लगाकर काम किया जा रहा था। अचानक जैक स्लिप हो गया, तो वैगन गिर गई जिससे वहां काम कर रहे चारों कर्मचारी गाड़ी के नीचे दबने से बाल-बाल बच गए। इसकी जानकारी लगते ही वहां रेल कर्मचारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन शाखा नंबर दो के नेता वहां पहुंचे और घटना की जानकारी रेल प्रशासन को दी। काफी देर तक रेलवे अफसर मौके पर नहीं पहुंचे और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई। इसको लेकर नेताओं में आक्रोश भड़क गया। शाखा सचिव सुनील पाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने आक्रोशित होकर काम बंद कराया। काम बंद होने की जानकारी मिलते ही डीएमई मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद नेताओं ने शेड में अच्छे किस्म के हाईड्रोलिक जैक मंगवाने, पक्का फर्श बनाने आदि की मांग की। काफी देर तक चले बवाल के बाद रेलवे अफसर ने नेताओं को आश्वासन दिया कि उक्त मांगों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने अपना काम चालू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान लालता साहू, प्रमोद माहौर, दीपक शिंदे, राकेश यादव, मोह मद शरीफ, अख्‍तर खान, राजू यादव, मनोज, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY