कुएं की सफाई करते क्रेन हाईटेंशन लाईन से टकराई, दो की मौत

0
747

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम छठपुर बचौनी में ग्राम प्रधान के नवनिर्मित कुएं में सफाई का कार्य चल रहा था। अचानक सफाई कार्य को करने के लिए लगाई गई छोटी क्रेन ऊपर से निकले हाईटेंशन बिजली के तार से टकरा गई, जिससे गांव के 2 युवकों की मौके पर झुलस कर मौत हो गई। वहीं क्रेन का ड्राईवर गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को जिला अस्‍पताल भेजा गया।
जानकारी अनुसार रक्‍सा थाना अंतर्गत ग्राम छठपुर बचौनी में ग्राम प्रधान के नवनिर्मित कुएं में सफाई का काम चल रहा था। उसके कुएं के ऊपर से 11 केवीए की हाईटेंशन लाईन निकली हुई है। सफाई के दौरान अचानक छोटी क्रेन एक गड्ढे में फंस गई, जिससे उसके ड्राईवर ने वहां खड़े दो युुुुुुुवकों गजेन्‍द्र उम्र 18 वर्ष और विशाल 18 वर्ष को बुलाकर धक्‍का देने के लिए कहा। जैसे ही दोनों ने क्रेन में धक्‍का लगाया, वह क्रेन तिरछी होकर उन हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर मौजूद दो युवकों की करेण्‍ट लगने से तत्‍काल मौत हो गई। यह खबर आप एशिया टाईम्‍स पर पढ़ रहे हैं। वहीं क्रेन का ड्राईवर 40 वर्षीय घनश्‍याम बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना पाकर गांव में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्‍जे में ले लिया और उनको पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया। इस सम्‍बंध में क्षेत्राधिकारी सदर हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना रक्सा अंतर्गत नवनिर्मित कुँए की सफाई के कार्य में लगी छोटी क्रेन का ऊपरी हिस्सा, हाईटेंशन तार से टच हो जाने एवं दो लोगों के करेंट की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गयी। क्रेन का ड्राइवर घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज एवं मृतक के शव का पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है।

LEAVE A REPLY