हमें हर हालत में खुश रहना है, चाहे स्‍थिति जो भी हो

0
1153

झांसी। कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा आज वर्ल्‍ड मेण्‍टल हेल्‍थ डे के मौके पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसके कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी पटेल एवं सपना मुकेश रही। कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर की भूमिका वैशाली पुंशी ने निभाई। उन्होंने गेम्स ओर लाफ्टर थेरेपी के साथ कैसे हम मेंटली स्वस्थ रह सकते है। ये सिखाया और इस कार्यक्रम की टैग लाइन ”it’s okay not to be okay” मतलब हर हाल में हमे खुश रहना है चाहे स्तिथि ओक हो या न हो।
क्योंकि जब हम मेंटली स्वस्थ होते है तो ही हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते है। ऐसे बहुत से बिन्दुओ को समझाया गया। सभी सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लाफ्टर थेरेपी का भी लाभ उठाया। इसमें नीलम नारवानी, संध्या साहू, ज्योति साहू, राखी अमलानी, श्रुति चड्डा, सिमरन चड्डा, अंचला पटेल, रजिया मिर्जा, नेहा अग्रवाल, सीमा राय आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY