महिलाओं के स्वाबलंबन और आर्थिक समृद्धि के लिए अधिक कार्य किए जाए : सीडीओ

डी एल आर ए सी की बैठक सम्पन्न ** ** स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिए जाने पर जोर

0
437

झांसी। आज विकास भवन सभागार में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा पूर्व बैठक की आख्या प्रस्तुत करते हुए संस्थान की प्रगति से सभा को अबगत करवाया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा महिलाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। ओडीओपी का भी प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया, जिसका उन्हें अधिक लाभ मिला। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष बीपीएल युवाओं के साथ स्वयं सहायता समूह के सदस्य महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी प्रशिक्षण से जोड़ा जाए। बैठक में एलडीएम अरुण कुमार, डीडी एम भूपेश पाल, उपायुक्त स्वत रोजगार डॉ एनएन मिश्रा, उपायुक्त उद्योग सुनील श्रीवास्तव, फैकल्टी मनीष कुमार जैन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY