रेलवे कर्मियों के लिए ‘फिटनेस का डोज, आधा घण्‍टा रोज’

0
513

झांसी। झाँसी मंडल, भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए “फिट इंडिया” अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। पूरे देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए 07 दिसंबर से 31 दिसम्बर 2020 के मध्य इस अभियान के तहत कई फिटनेस से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
झाँसी मंडल द्वारा भी 13 दिसंबर 2020 को, झाँसी मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट, झाँसी में एक फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को फिटनेस की आवश्यकता के बारे में बताया और इस महत्वपूर्ण पहल के बारे में जानकारी दी। । फिट इंडिया थैमैटिक कैंपेन “फिटनेस का डोज़ आधा घंटा रोज” के तहत झाँसी मंडल के विशेषज्ञ कोचों द्वारा मंडल के कर्मियों और उनके परिवारजनों के प्रयोग के लिए रनिंग, वॉकिंग और स्ट्रेचिंग सहित फिटनेस एक्सरसाइज का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को विशेषज्ञ कोचों के मार्गनिर्देशन में अभ्यास कराया गया। श्री माथुर ने कोचों को अधिकारियों, कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का मार्गदर्शन करना जारी रखने का निर्देश दिया और उपस्थित सभी रेलकर्मियों को इन फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस आयोजन में अमित सेंगर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी), दिनेश वर्मा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) और भुवनेश सिंह मंडल क्रीडा अधिकारी, सचिव अरविन्द कपूर सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष के खिलाड़ियों सहित रेलकर्मियों एवं मंडल के रेल कर्मियों ने खेल ने हिस्सा लिया। फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए फिट इंडिया अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में फिट इंडिया थीमैटिककैंपेन “फिटनेस का डोज़ आधा घंटा रोज”, फिट इंडिया एप के जरिए फिटनेस का आकलन और फिट इंडिया साइक्लोथॉन के माध्यम से रेलवे के कर्मचारियों को जोड़ते हुए संपूर्ण राष्ट्र तक इस कार्यक्रम को पहुंचाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक हिस्सेदारी के लिए रेल कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY