सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य करती है कला : अजय यादव

0
574

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग की समन्वयक डॉ सुनीता से अनौपचारिक भेंट की। इस अवसर पर समन्वयक द्वारा विभाग संगठन मंत्री को हाल ही में कला अभिव्यक्ति के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका भेंट की गई।
संगठन मंत्री ने कला अभिव्यक्ति प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में कला की महत्वपूर्ण भूमिका है। इतिहास तत्वों को सच और झूठ के रूप में प्रस्तुत कर सकता है परंतु कला वास्तविक इतिहास को सामने रखती है। छात्रों द्वारा प्रदर्शनी में प्रस्तुत चित्रों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की इस प्रकार के कार्यों से छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. इस अवसर पर जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी, ललित कला विभाग से डॉ बृजेश परिहार, डॉ अजय गुप्ता, अभाविप राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख पंकज शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष मिश्रा, समरेंद्र प्रताप राहुल राजपूत, हिमांशु राय, रितिक के साथ अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY