बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु विशेष प्रयास करें: जिलाधिकारी

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

0
675

झाँसी। प्रदेश में बाल हितार्थ संचालित “बाल संरक्षण सेवायें” योजना के तहत जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बाल श्रम सम्बन्धी कर्मचारियों तथा अधिकारियों, चाइल्ड लाईन के प्रतिनिधियों को बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु विशेष दिशा-निर्देश देते हुए समस्त सम्बन्धित योजनाओं की गहन समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, प्रवर्तकता कार्यक्रम, वन स्टॉप सेन्टर, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला बाल सम्मान कोष, कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीडन की रोकथाम हेतु विशाखा समिति, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, ब्लाक एवं ग्राम बाल संरक्षण समितियों के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह द्वारा किया गया। बैठक में सीएमओ डा गजेन्द्र कुमार निगम, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, बीएसए हरिवंश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह, समाजसेवी डॉ. नीति शास्त्री, चाइल्ड लाइन कोडिनेटर अमरदीप बमौनिया सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY