सर्राफा व्यवसाई के यहां पड़ी लाखों की डकैती

0 पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार 0 चोरों ने अपने बचाव में पुलिस पर झोंक दिया फायर बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

0
1325

हमीरपुर। मुस्करा कस्बे में एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर विगत रात्रि डकैती पड़ी, जिसमें चोर जेवरात समेट ही रहे थे कि दुकान में खटर पटर की आवाज सुनकर घर के मालिक जाग गए और पुलिस को सूचना दे दी। आनन फानन में पुलिस पहुंच गई, जिससे तीन चोर भाग गए और तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि चोरों ने बचने के लिए पुलिस पर फायर भी किया, लेकिन पुलिस ने उनको नहीं बख्षा।
मामला मुस्करा कस्बे का है, जहां कस्बा थाना से कुछ मीटर दूरी पर मेन मार्केट से लगी हुई राधा कृष्ण शिवकुमार सराफा का सोने चांदी का शोरूम है। बीती सोमवार की मध्यरात्रि को समय लगभग दो बजे छह बदमाश अपनी कार से कस्बा में आकर कार मस्जिद के पास खड़ी करके सर्राफा व्यवसाई के प्रतिष्ठान के चैनल वश्षटर के ताले गैस कटर से काटकर अंदर घुस गए। शोरूम में अंदर खटर पटर की आवाजें सुनकर पड़ोसी दुकानदार हरगोविंद सोनी की पत्नी जाग गई और उसने अपने पति को जगा कर बताया। पत्नी की बात सुनकर पति हरगोविंद कमरे से बाहर निकल कर छत पर आया और सारा मामला समझते ही उसने अपने मोबाइल से सर्राफा व्यवसाई शिवकुमार सोनी को फोन किया और बिना देर किए डायल 100 को कॉल कर डकैती पड़ने की सूचना पुलिस को दुकान में डकैती पड़ने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सराफा व्यवसाई अपने भाई भतीजे व ग्रामीणों के साथ दुकान की ओर दौड़ पड़े और तब तक 100 नंबर पुलिस और प्रभारी निरीक्षक शिव मिलन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बदमाशों को घेर लिया। पुलिस और ग्रामीणों से घिरा समझ कर तीन बदमाश पुलिस के ऊपर फायर करके भाग खड़े हुए, जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया और थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तीनों डकैत आगरा जनपद के निभौरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पास से एक 315 बोर का कट्टा 2 जीवित कारतूस व एक लोकल रिवाल्वर बरामद हुआ है। उधर सर्राफा व्यवसाई की दुकान से लगभग 5-6 लाख के आभूषण डकैत लेकर भाग गए हैं। थाना प्रभारी की सूचना पर जनपद मुख्यालय से क्राइम ब्रांच स्पेक्टर बृजेश यादव अपने दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर सर्राफा व्यवसाई और पकड़े गए तीनों बदमाशों से गहन पूछताछ करने में जुटी रही। वहीं इस घटना से कस्बे में दहसत फैली रही और तरह तरह की चर्चाओं से माहौल गर्म रहा। बदमाशो से सख्ती से की गई पूछताछ से कुछ सोने चांदी के आभूषण दुकान के पास वाले खाली कुएं से बरामद हो गए, जिन्हें सर्राफा व्यापारी को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन सिंह ने बताया कि उदयभान उर्फ बबलू,बलबीर एवम बंटू उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके साथी बीरभान, बीरेंद्र और इंद्रजीत अभी फरार हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए तीनो अभियुक्तों के खिलाफ धारा 457,380,411,307 और 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

राठ से संवाददाता मोहम्मद मुख्तार

LEAVE A REPLY