मेड़ों पर गुलमोहर व बगिया में रात की रानी रोप कर संरक्षण का लिया संकल्प

0
701

झांसी। मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में इन्जी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता, राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व श्रीमती सुमन गुप्ता के संयोजन में आज बल्लमपुर रोड पर पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
चार बर्ष पूर्व यहाँ पड़ी बन्जर भूमि में ट्रेंचर्स खुदवा कर ” खेत का पानी खेत में ” जल गुरु महेन्द्र मोदी तकनीक अपना कर उसे हरियाली में परिवर्तित किया जा चुका है। किनारे मेड़ो पर गुलमोहर व बाग में रात की रानी, गुड़हल, अमरूद व मौसमी की पौध रोपकर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। कोर कमेटी चेयरमैन डॉ ध्रुव सिंह यादव ने बताया संस्थान का ये मॉडल आइडियल बन चुका फार्म है, जिसे देख कर लोग प्रेरणा प्राप्त कर पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत हरियाली में परिवर्तित करने में सहयोग ले सकते हैं। यहां ड्रिप सिंचाई पद्यति भी प्रयोग में लायी जा रही है ताकि गर्मियों में भी पौधों को पानी की कमी नहीं होती। संस्थापक सदस्य राजेन्द्र गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY