शिक्षकों का किया सम्‍मान

0
1073

झांसी। भारत विकास परिषद मणिकर्णिका शाखा झाँसी द्वारा स्वप्निल मोदी की अध्यक्षता में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम जाहिदा परवीन के संयोजन में एवं मुख्य अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव, प्रान्तीय संरक्षक भारत विकास परिषद, बुंदेलखंड प्रांत के मुख्य आतिथ्य में सरस्वती बालिका विधा मंदिर इंटर कालेज, दतिया में आयोजित किया गया।
प्रारंभ में सभी ने माँ सरस्वती की आराधना की और डा० सर्वपल्ली राधा कृष्णन, द्वितीय राष्ट्रपति का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। समारोह मे सुश्री कल्पना सिंह प्रधानाचार्य बालिका विद्या मंदिर का सम्मान किया और कोमल दीदी जो कि एक वर्ष से विद्यालय में निःशुल्क शिक्षण कार्य बड़ी लगन से कर रहीं हैं उनका भी सम्मान किया। इसके अतिरिक्त छात्रा कुमारी जाह्नवी सेन का कक्षा 10 मे विधालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर अभिनन्दन किया गया। उसके उपरांत संस्था की संयोजिका अभिलाषा सचान द्वारा शिक्षक दिवस की महत्ता बताई और मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षक दिवस के आयोजन एवं डा० राधाकृष्णन के संस्मरणों पर प्रकाश डाला गया। अंत में संस्था की सचिव उषा सेन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमति निधि श्रीवास्तव और उपाध्यक्षा श्रीमती रमा चतुर्वेदी, अंजू खत्री, नीरु कंचन, रामेश्वर आदि उपस्थित रहे। सभी ने मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा।

LEAVE A REPLY