‘गूंज’ लाई गरीब बच्‍चों के चेहरों पर मुस्‍कान

0
1240

झांसी। जेसीआई की विभिन्‍न संस्‍थाओं की महिलाओं द्वारा हमेशा कुछ न कुछ अलग हटके किया जाता रहता है, जिससे त्‍यौहारों और विशेष मौकों पर अन्‍य लोगों के साथ गरीबों को भी खुशी देने का प्रयास बना रहता है। इसके तहत जेसीआई झांसी गूंज ने रंग पंचमी के अवसर पर गरीब बच्चों के साथ होली का त्‍यौहार मनाया और उनके चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान अध्‍यक्ष दिव्या अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष रेखा राठौर, निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल के संयुक्त तत्वावधान में की गई। इस दौरान संस्‍था की सदस्‍याओं ने बताया कि यदि हमारे थोड़े से प्रयास से किसी के चेहरे पर कुछ समय के लिए खुशी आती है तो इससे ज्यादा हमारी संस्था गूंज के लिए कुछ हो ही नही सकता। यह गूंज द्वारा गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक प्रयास किया गया। इस गरीब बस्ती के बच्चों को पता ही नहीं चलता कब होली आई और चली गई। ऐसे नन्हे मुन्नों के लिए गूँज का एक कदम चलो खुशियाँ बाँटे हम के आधार पर उठाया गया। संस्‍थ्‍ाा की सदस्‍याओं ने आज इन बच्चों के साथ समय बिताया और एक अलग सा अनुभव महसूस किया। बच्चों को होली के रंगों के साथ मिठाई, गुजिया, मठरी, चिप्स व चाकलेट वितरित किए गए, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान सचिव निशु जैन व सह सचिव वसुधा प्रेमानी ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY