मंडल रेल प्रबंधक ने सिथौली स्प्रिंग फैक्ट्री का किया निरीक्षण

0
624

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा सिथौली स्थित स्प्रिंग फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। श्री माथुर द्वारा सर्वप्रथम क्वाइल स्प्रिंग का प्रोसेस चार्ट का जायजा लिया। तत्पश्चात कारखाने में होने वाली विभिन्न प्रक्रिया को बारीकी से देखा। जिसके अंतर्गत रॉ मैटेरियल, एंड टेपरिंग, वार हीटिंग, क्वाइलिंग, क्वीपिंग, टेम्परिंग एन्ड ग्राइंडिंग, शॉट पीनिंग, क्वाइल क्रेक टेस्टिंग, फॉस्फेटिंग, प्राइमर पेन्टिंग, स्क्रेगिंग, लोड टेस्टिंग, ब्लैक पेन्टिंग एवं पैकिंग की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
श्री माथुर ने कारखाने से सम्बंधित आवश्यकताओं, जो मंडल द्वारा पूर्ण की जा सकती है, को यथा शीघ्र मुहैया कराने के आदेश दिये। निरीक्षण उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा “हमें अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होना चाहिए, सदैव पहले से बेहतर की ओर बढ़ते रहना चाहिये, अपने फेलियर का विश्लेषण करें और उसको लगातार बेहतर करने के लिए समर्पित रहें। उल्लेखनीय है की सिथौली स्प्रिंग फैक्ट्री की शुरुवात वर्ष 1989 में हुई, वर्तमान में फैक्ट्री का टारगेट एक लाख स्प्रिंग प्रति वर्ष बनाने का है। फैक्ट्री में 333 कर्मचारी कार्यरत है, जिनके द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य सम्पादन करते हुए निर्धारित लक्ष्य निरंतर पूर्ण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य कारखाना प्रबंधक मनोज कुमार, मंडल रेल प्रबंधक के साथ उपस्थित रहे।

अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के हितार्थ अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। गाडी सं.01887/01888 ग्वालियर-इटावा-ग्वालियर प्रतिदिन का संचालन 18 मार्च से 30 जून 21 तक के लिए किया जा रहा है। गाडी संरचना में सामान्य श्रेणी – 10 कोच, एसएलआर/ एसएलआरडी-02 कोच कुल 12 कोच लगेंगे।
वहीं, गाडी सं-01889/01890 ग्वालियर-भिंड-ग्वालियर प्रतिदिन का संचालन 18 मार्च से 30 जून 21 तक के लिए किया जा रहा है। गाडी संरचना में सामान्य श्रेणी – 10 कोच, एसएलआर/ एसएलआरडी-02 कोच कुल 12 कोच लगेंगे। उधर, गाडी सं 02143/02144 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से (रविवार) 21 मार्च 2021 से अग्रिम सूचना तक तथा सुल्तानपुर से (मंगलवार) 23 मार्च 2021 से अग्रिम सूचना तक चलेगी। इसी तरह 02191/02192(जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर ) साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY