लाभार्थियों को प्रदान किए ऋण स्वीकृति पत्र

0
450

झाँसी। उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्य के 4 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आज नगर निगम परिसर में विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए । लगभग 3 करोड़ के स्वीकृति पत्र मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा एवं मेयर रामतीर्थ सिंघल द्वारा वितरित किए गए।
इसके साथ ही ओडीओपी योजना में प्रशिक्षण प्राप्त एवं ऋण प्राप्त किए लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2018 में परंपरागत कारीगरों जैसे बढ़ई, लोहार, नाई, दर्जी आदि के लिये शुरू की गई विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क टूलकिट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

स्किल इंडिया सोसायटी द्वारा 22 लाभार्थियों को जॉब आफर लेटर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, परियोजना प्रबंधक डूडा श्रीमती संगीता सिंह, अमित द्विवेदी सहायक आयुक्त उद्योग सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी अशोक जैन, संजय पटवारी, श्रीमती कंचन आहूजा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY