दस लाख के माल के साथ सरगना समेत तीन गिरफ्तार,

लंबी दूरी के कंटेनरों से माल पार करने वाला गिरोह पकड़ा

0
258

झाँसी। लंबी दूरी के लिए चलने वाले कंटेनरों से माल पार करने वाले गिरोह का झाँसी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर दस लाख का माल बरामद किया है। यह गिरोह काफी दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने पत्रकारों को दी है।
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि लंबी दूरी पर चलने वाले कंटेनरों से माल पार किया जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लिया। इसके लिए एसओजी और प्रेमनगर थाना स्टॉफ को लगाया गया था। बीती रात एसओजी टीम और प्रेमनगर थाने की पुलिस एसएसपी शिवहरी मीना, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी और सीओ सदर अरुण कुमार चौरसिया के निर्देशन में उक्त गिरोह का पता लगाने के लिए सुरागरसी कर रही थी, तभी सूचना मिली कि बीते दिनों गिरोह के सरगना ने अपने साथियों के साथ कंटेनर से माल पार किया है। उक्त माल को बेचने के लिए वह लोग लोकोशेड महावीरन के पीछे योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीन युवकों को मय माल समेत पकड़ लिया। थाना लाकर उनसे गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी करने की बात स्वीकार की है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के इलाहाबादी पुलिया नंबर नौ निवासी मोहम्मद इस्लाम, अंसार अली व कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकरयाना मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद शोयब को गिरफ्तार कर लिया। इस्लाम पर 11 मुकदमा, मोहम्मद शोयब पर दो और अंसार अली के खिलाफ दो मुकदमा पंजीकृत है। इस गिरोह का सरगना इस्लाम है। इस्लाम के खिलाफ हत्या, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, लूट समेत अन्य धाराओं के मुकदमा पंजीकृत है। वह कभी यूपी तो कभी एमपी में चोरी की वारदातों में अंजाम देता है। इसके अलावा पुलिया नंबर में रेलवे पटरी पर खड़ी होने वाली मालगाड़ी की लगेजवान सील तोड़कर भी माल गिराता था। इस गैंग के सदस्यों की संख्या काफी है। इसकी तलाश की जा रही है। एक बड़ी टीवी, एक छोटी टीवी, डेल कंपनी, 175 कीपैड, एक इलेक्ट्रानिक फैन, 180 मोबाइल, एलईडी प्लेट 706पीस, इलेक्ट्रानिक सफेद बुश 800 पीस, इलेक्ट्रानिक काले बुश 315 अदद बरामद किए। इसकी कीमत 10 लाख रुपया आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी पाल, एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रेमनगर थाने के वरिष्ठ एसआई जगमोहन सिंह, सर्विलांस प्रभारी जितेन्द्र सिंह तख्खर, एसआई प्रभाकांत साहू, मुख्य आरक्षी शिवकरन सिंह, एसओजी के मुख्य आरक्षी अजमत उल्ला खान, एसओजी के मुख्य आरक्षी देवेन्द्र सिंह, सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी दुर्गेश चौहान, एसओजी टीम के धारा सिंह, कृष्ण मुरारी, रजत कुमार, राजेश कुमार व नवीन पाल को 25 हजार का इनाम दिया है।

LEAVE A REPLY