रात में तैनात टीम अधिक सतर्क रहे, औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर होगी कार्यवाही : डीएम

** जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन ** सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अपने कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश ** बनाई गई एसएसटी टीम एवं एफएससी टीम संवेदनशील स्थान पर रहकर गुणवत्ता के साथ निरंतर करें कार्यवाही, अच्छा कार्य करने वाली टीम को किया जाएगा सम्मानित ** टीम द्वारा की जा रही समस्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराया जाना अवश्य सुनिश्चित किया जाए **** निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए होने वाली मीटिंगों में समस्त अधिकारी गण समय पर रहे उपस्थित

0
326

झांसी। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान एवं मतदान प्रक्रिया से जुड़े हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में बैठक करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुए समस्त कार्य समय बद्धता के साथ पूर्ण किए जाएं ताकि सभी निर्वाचन संबंधी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण होते रहें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर आयोजित होने वाली बैठक में अधिकारीगण निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर अपनी अपनी कार्यवाही के संबंध में अवगत कराएंगे ताकि सभी निर्वाचन संबंधी कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए जो एस एस टी टीम एवं एफएसटी टीम बनाई गई हैं उसमें लगे हुए सभी संबंधित अधिकारीगण आपने अपने पॉइंट पर उपस्थित रहकर सर्च अभियान चलाएं ताकि जनपद में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी संबंधित अधिकारीगण अपने अपने कार्य को समय पर पूर्ण करेंगे वही सभी अधिकारी गण भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सभी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता के साथ कार्यवाही सुनिश्चचित करेंगे ताकि जनपद में आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक अपर जिला अधिकारी प्रशासन एके सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय पाण्डेय, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी सहित एसएसटी एवं एसएससी टीम के समस्त सदस्य अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY