तालबेहट स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन

0
168

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झाँसी के निर्देशानुसार तालबहेट स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। संरक्षा संवाद में डिस्कनेक्शन एवं रीकनेक्शन के दौरान गाड़ी संचालन, पर विशेष प्रकाश डाला गया, साथ ही अन्य विषयों पर जैसे कि स्टेबल लोड, लोडिंग-अनलोडिंग, हाँट एक्सल, शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानी, इंजीनियरिंग ब्लॉक, ओएचई मेन्टीनेन्स की जानकारी, इन्टरलाँकिंग एवं नान इन्टरलाँकिंग के समय बरती जाने वाली सावधानियाँ तथा ट्रैक पर कैटल रन ओवर होना इत्यादि विषयो पर चर्चा की गई।
संरक्षा संवाद स्टेशन प्रबंधक तालबहेट जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की अद्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमे परितोष शर्मा परिचालन निरीक्षक, वरिष्ठ खंड अभियंता नाथुराम एसएसई, नितिश, नाग भूषण, विशाल शर्मा, संरक्षा सलाहकार एस के अग्रवाल सहित 36 पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

————————-

चिरगांव स्टेशन यार्ड स्थित समपार फाटक पर अनुरक्षण कार्य

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि चिरगाँव स्टेशन यार्ड में किलोमीटर सं.1159/29-31 एवं किलोमीटर सं.1159/32-34 स्थित समपार सं0 135T पर आवश्यक अनुरक्षण कार्य किया जाना है। अतः समपार सं0 135T दिनांक 01.07.23 से 07.07.23 तक प्रतिदिन रात्रि 00.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक (06 घंटे हेतु) सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बन्द रहेगा | समपार फाटक बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के रूप में निकटवर्ती समपार फाटक सं. 133 E का प्रयोग किया जा सकता है।
अतः सभी सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है की जब तक समपार फाटक का कार्य संपन्न नहीं हो जाता, उक्त समय अवधि में कृपया वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। रेल प्रशासन सड़क मार्ग उपयोगकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है।

LEAVE A REPLY