अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर आरपीएफ का प्रहार

हजारों रुपयों के ई-टिकट जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
179

झाँसी। रेल मंडल में अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलालों पर रेल सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ ने अपराध खुफिया शाखा के साथ मिलकर झाँसी, ग्वालियर के कई साइबर कैफे और दुकानों पर दबिश दी। जहां से आरपीएफ ने हजारों रुपयों से अधिक कीमत की रेलवे ई-टिकट जब्त किए हैं। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशों की अनुपालना में रेसुब. क्राइम विंग ग्वालियर व रेल सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से यात्रा काउंटर तत्काल टिकिट बनाकर बेचने के आरोप में ग्वालियर के माधवगंज निवासी अतुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के रेलवे विंडो से तत्काल एवम साधारण टिकट बनवाकर 200 से 300 रुपये के मुनाफे के साथ बेचते है। इसके पास से भविष्य यात्रा के 02 विंडो टिकट (तत्काल) मूल्य 7260/-01 भरा हुआ तत्काल टिकट मांग पत्र, 01 इस्तेमाली मोबाइल बरामद किया।
रेसुब क्राइम बिंग ग्वालियर के आरक्षी दीपक कुमार, रेल सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर के निरीक्षक संजय कुमार आर्य, उपनिरीक्षक आर एस राजावत, आरक्षी उमेश शर्मा व कांस्टेबल राजकुमार यादव शामिल रहे हैं।
रेल सुरक्षा बल डिटेक्टिव बिंग ग्वालियर के सहायक उपनिरीक्षक देवेश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, आरपीएफ पोस्ट मुरैना के उपनिरीक्षक अजय कुमार, आरक्षी वीरम सिंह, प्रधान आरक्षी बी.एस चौहान, प्रधान आरक्षी आर.एन.सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक वरुण दीक्षित ने पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने के आरोप में प्रजापति आन लाइन गोहद चौराहा म.प्र.नामक दुकान से महावीर प्रजापति निवासी रतपुरा गोदह चौराहा भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से भविष्य की यात्रा के *01 ई-टिकिट मूल्य रु. 137.15/-* रूपये, भूतकाल की यात्रा की 05 टिकिट मूल्य रु. 2670.40/- रूपये, आईडी व मोबाइल फोन बरामद किया है।

पर्सनल आईडी पर बेचता था रेलवे के टिकट

रेसुब0 डिटेक्टिव विंग ग्वालियर के सहायक उपनिरीक्षक देवेश कुमार, रेल सुरक्षा बल पोस्ट मुरैना के उपनिरीक्षक कपिल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक अमित कुमार और प्रधान आरक्षी रामलखन शर्मा की टीम ने पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने के आरोप में जीवाजी गंज मुरैना (म0प्र0) से महावीरपुरा निवासी अजीत डंडोतिया को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी अपनी 04 पर्सनल यूजर आईडी पर ई-टिकिट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने में संलिप्त है। इसके पास से भविष्य की यात्रा के *07 ई-टिकिट मूल्य रु. 9159.30/-* रूपये, भूतकाल की यात्रा की 05 टिकिट मूल्य रु. 12792.80/- रूपये, चार पर्सनल यूजर आईडी, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, मोबाइल आदि सामग्री बरामद की है।

LEAVE A REPLY