रानी झांसी और श्रीमंत राव की 176 वीं विवाह वर्षगांठ मनाई

0 भव्य शोभायात्रा निकाली, जगह जगह हुआ स्वागत

0
1361

झांसी। श्रीमंत महाराजा गंगाधर राव एवं स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीपशिखा झाँसी की महारानी लक्ष्मी बाई की 176 वीं वैवाहिक वर्षगाँठ महानगर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। रानी तथा राजा के स्वरूपों के साथ दरबारी, दतिया नरेश, बानपुर राजा मर्दन सिंह आदि के स्वरुप बनाकर शोभायात्रा निकाली गई।
लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ हुई झाँसी की रानी तथा राजा की शोभायात्रा खंडेराव गेट से होते हुए कोतवाली, सिंधी चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार, गंधीगर का टपरा, नरिया बाजार होते हुए गणेश मंदिर पहुंची | शोभायात्रा के दौरान जगह जगह नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा में शामिल हुए अतिथियों सहित समस्त लोगों का स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल युवाओं ने बैंड बाजों की धुन पर जमकर डांस किया। शोभायात्रा प्रारम्भय होने के पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल, डॉ. हरगोविदं कुशवाहा, अनुराग शर्मा, मुकुंद मेहरोत्रा, संजय पटवारी, मनमोहन गेड़ा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य आदि ने राजा रानी का मंगल तिलक किया। गणेश मंदिर पहुंचने के बाद लक्ष्मी महिला सदस्यों ने द्वार पर राजा और रानी की दही भात से नजर उतारी, मंगल कलश के जल से सिंचन किया। आरती उतार कर घर द्वार प्रवेश कराया। इसके बाद राजा रानी ने गणेश पूजन किया। इस अवसर पर अजीत राय, रवीश त्रिपाठी, राकेश पाठक, रामकिशन निरंजन, मोहन नेपाली, मुकेश अग्रवाल, आनन्दर खानवलकर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY