1250 से अधिक मतदाताओं वाले स्थलों पर बनाया गया सहायक मत देय स्थल

** जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सहायक मतदेय स्थलों संबंधित जानकारी ** विधानसभा 223 झांसी में बनाए गए 4 सहायक मतदान स्थल ** आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना सी-विज़िल के माध्यम से भी कर सकते हैं, तत्काल कार्यवाही की जाएगी

0
323

झांसी। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज विकास भवन सभागार में जनपद के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्जीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सहायक मतदेय स्थलों के संबंध में बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 1250 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों पर सहायक मतदेय स्थल बनाए जाने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 223 – झांसी विधानसभा क्षेत्र में ही चार मतदेय स्थलों में 1250 से अधिक मतदाता होने के कारण 04 सहायक मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदेय स्थल 34-पंचायत भवन लहर गिर्द में 1293 मतदाता होने के कारण 34अ- पंचायत भवन लहर गिर्द भाग 2 सहायक मतदेय स्थल के रूप में बनाया गया। इसी प्रकार मतदेय स्थल 156 – गणेशी शिक्षा कान्वेंट जू0हा0स्कूल भाग – 4 जहां 1270 मतदाता है, वहां पर 156अ- गणेशी शिक्षा कान्वेंट जू0हा0 स्कूल भाग- 4अ सहायक मतदेय स्थल बनाया गया है।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा 223 झांसी में 402- कलावती इंटर कॉलेज,राजगढ़ भाग- 02 जहां 1272 मतदाता है वहां पर 402अ- कलावती इंटर कॉलेज राजगढ़ भाग 2अ मतदेय स्थल बनाया गया है। उन्होंने कहा की 403- कलावती इंटर कॉलेज राजगढ़ भाग-3 में 1318 मतदाता होने के कारण 403अ- कलावती इंटर कॉलेज राजगढ़ भाग-3अ मतदेय स्थल स्थापित किया गया है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सहायक मतदेय स्थलों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी चारों मतदेय स्थलों की जानकारी वोटर्स तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि मतदान के समय संबंधित मतदेय स्थल के मतदाताओं को परेशानी ना हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उनसे नामांकन सहित अन्य किसी विषयक कोई समस्या या शिकायत हो तो तत्काल जानकारी दें निवारण किया जाएगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने पर उन्होंने कहा कि पुख्ता जानकारी उपलब्ध कराएं कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि आप सी-विजिल ऐप निर्वाचन आयोग पर भी अपलोड या शिकायत कर सकते हैं कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी ए के सिंह, एसडीएम मोठ श्रीमती सान्या छाबड़ा,एसडीएम मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, एसडीएम झांसी क्षितिज द्विवेदी सहित भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस, बुंदेलखंड क्रांति दल, किसान पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY