रेल सेवकों में उच्चतम गुणवत्ता मानकों वाली प्रभावकारी सेवा देना सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षण शिविर प्रारम्‍भ

रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण शिविर की शुरुवात

0
506

झांसी। रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर, झाँसी में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के कर कमलों द्वारा किया गया। मण्‍डल रेल प्रबंधक द्वारा सर्व प्रथम सरस्वती वंदना तदुपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर प्रशिक्षण शिविर को प्रारम्भ किया गया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी कक्षाओं में जाकर प्रशिक्षु का उत्साह वर्धन किया तथा पूर्ण निष्ठा सहित प्रशिक्षण ग्रहण करने को निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि मिशन रेल कर्मयोगी का उद्देश्य रेल कर्मचारियों को और भी अधिक रचनात्मक, स्रजनात्मक, विचारशील, नवाचारी, अधिक क्रिया शील, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और प्रोद्योगिकी सामर्थ बनाते हुए भविष्य के लिए तैयार करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विशिष्ट भूमिका – दक्षताओं से युक्त रेल सेवक उच्चतम गुणवत्ता मानकों वाली प्रभावकारी सेवा प्रदायगी सुनिश्चित करने में समर्थ होंगे |
कार्य संस्कृति में परिवर्तन को व्यवस्थित रूप से जोड़कर सार्वजनिक संस्थानों का सुद्रणीकरण कर और रेल सेवा क्षमता के निर्माण के लिए आधुनिक प्रोद्योगिकी को अपनाकर रेल सेवा क्षमता में रूपांतरण कारी बदलाव करना ताकि रेल यात्रियों को प्रभावकारी रूप से सेवाएं मुहैया कराना सुनिश्चित किया जा सके और यात्री सेवा मुस्कान के साथ की भावना को चरितार्थ किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, उप निदेशक सुपरवाइजर ट्रेनिंग सेंटर शिवेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY