तीन महिला चोरों को किया गया गिरफ्तार

चोरी का माल सोने के जेबरात, नगदी बरामद

0
369

झांसी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी का माल 01 कडा (सोने का) तथा 8 हजार रूपये नगद बरामद हुये है।
जानकारी अनुसार वादिया संगीता गुप्ता पुत्री धनेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी दिनारा जनपद शिवपुरी म0प्र0 द्वारा थाना कोतवाली पर तहरीर दी थी कि वह चार जून को थाना कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार स्थित ब्‍यूटी कलेक्शन पर खरीददारी करने गयी थी कि तभी 03 महिलाओं द्वारा उनके पर्स से 01 सोने का कड़ा, 8 से 10 हजार रूपये नगद व एक एटीएम कार्ड चोरी कर लिया है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 220/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत करते हुये विवेचना शुरू कर दी थी। अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 220/23 धारा 379 भादवि के अभियोग में संलिप्त में नामजद 03 नफर अभियुक्ता शन्नो पत्नी साहिव आलम उर्फ साहिवी निवासी विसातखाना इमामवाडे के पास थाना कोतवाली झाँसी उम्र 50 वर्ष, साहिला पत्नी साजिद पुत्री साहिव आलम उर्फ साहिवी निवासी विसातखाना इमामवाडे के पास थाना कोतवाली झाँसी उम्र 25 वर्ष, शिवा पत्नी जाविद निवासी विसातखाना इमामवाडे के पास थाना कोतवाली झाँसी उम्र 22 वर्ष को राई के ताजिये वाले मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ताओं के कब्जे से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित से चोरी का माल 01 कडा (सोने का ) तथा 8 हजार रूपये नगद बरामद हुये तथा एटीएम कार्ड के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्ताओं ने एटीएम कार्ड फाड़कर फेक देना बताया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुये तीनों अभियुक्ताओं को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

LEAVE A REPLY