आगामी त्योहारों के दृष्टिगत फुट पेट्रोलिंग व अतिरिक्त सतर्कता से करें ड्यूटी : जिलाधिकारी

** डीआईजी सहित जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में परखी कानून व्यवस्था की हकीकत ** भूमि सम्बनिधत वादो के निस्तारण में राजस्व/पुलिस संयुक्त रुप से मौके पर जाकर वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें ** थाना समाधान दिवस के मौके पर अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें ** लेखपाल पैमाइश, दाखिला खारिज, अवैध कब्जे सहित भूमि सम्बन्धित प्रकरण के निस्तारण हेतु विभिन्न धाराओं से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करें ** माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है थाना समाधान दिवस, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ** भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए 107/16,धारा 24 एवं धारा 151 की कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश ** समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का कम्प्यूटरीकरण आईजीआरएस से सम्बन्धित पोर्टल पर सेम डे अवश्य फीड किया जाये

0
282

झांसी। जनपद के थाना कोतवाली में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, प्राप्त शिकायतों को बीट के पुलिस अधिकारी स्वयं संज्ञान में लें और शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित राजस्व कर्मियों से आव्हान किया कि शासन की योजनाओं का क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें ताकि लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, पात्रता की सूची में अपात्र किसी भी दशा में शामिल ना हो इसे भी सुनिश्चित किया जाए, शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित किया जाए।
थाना समाधान दिवस कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस की कार्यवाही का निरीक्षण करने डीआईजी जोगेंद्र कुमार अचानक पहुंचे, वहां उन्होंने अनेक शिकायत कर्ताओं से बात की और शिकायतों का समय निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने थाना कोतवाली में थाना समाधान दिवस में आई भूमि पर अवैध कब्जों सम्बन्धित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी अपने मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि पैमाइश कराना,अवैध कब्जा,चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही निजी भूमि पर भी अवैध कब्जों संबंधित शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाएं, यह सभी मूल कार्य हैं। आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में 107/16 की कार्यवाही करें या धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24,धारा 107 /16,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धार 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयावधि में गुणवत्तापरक किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की किस गांव में सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं,उन शिकायतों के निस्तारण हेतु स्वयं मौके पर जाएं और निस्तारण करें। उन्होने कहा कि यदि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयावधि व गुणवत्तापरक न होने, प्रार्थना पत्र लम्बित रखने, शिथिलता बरतने, निस्तारण में रुचि न लेने वाले अधिकारियों के विरुद्व कठोर व दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायती पत्रों के निस्तारण की आख्या शिकायतकर्ता को अवश्य अवलोकन कराएं और यदि वह संतुष्ट है तो उसके संतुष्टि हस्ताक्षर अवश्य लें। उन्होंने थाना समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों व बीट के आरक्षियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण के दौरान सतर्कता बरतें और छोटी से छोटी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक जुलूस में शस्त्र प्रदर्शन नहीं होगा इसे अवश्य सख्ती से देखा जाए और यदि कहीं ऐसा होता पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। थाना समाधान दिवस में श्री कामता प्रसाद कंचन पुत्र गंगाराम निवासी 855 शिवाजी नगर नारायण बाग रोड थाना कोतवाली ने बताया कि प्रार्थी को वीर सिंह प्रधान खिरक पट्टी व उसकी पत्नी और पुत्र व पुत्री तथा मोहल्ले के अन्य लोगों से प्रार्थी को जान माल का खतरा है। प्रार्थी का कहना है कि सब उसका मकान हड़पने के लिए आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। प्रार्थी ने जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। जिलाधिकारी ने एसएचओ कोतवाली को मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में श्रीमती मुन्नी पत्नी पुरुषोत्तम निवासी 90 अंदर लक्ष्मी गेट थाना कोतवाली ने शिकायत करते हुए कहा कि विपक्षी हेमंत,छन्नू पुत्र अरविंद केसरी व शिवम पुत्र दुर्गा प्रसाद एक राय होकर घर में घुस आए और मारपीट करने लगे तथा मेरी और मेरी नाबालिग बेटी की बेज्जती करने लगे। हम लोगों ने किसी तरह अपने आप को बचाया। थाना कोतवाली में रिपोर्ट की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिलाधिकारी ने एसएचओ को मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में कुछ शिकायतें आपसी भूमि पर कब्जे संबंधित प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने राजस्व/पुलिस टीम को मुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रकरण की जांच के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि शासन द्वारा संचालित अनेको लाभकारी योजनाओं से संबंधित योजनाओं में प्राप्त आवेदनों के निस्तारण को समय सीमा में करना सुनिश्चित करें, आवेदनों को अनावश्यक रूप से लटकाया ना जाए तत्काल रिपोर्ट लगाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि लाभार्थी को समय से लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने थाना कोतवाली में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी बीट पर अवश्य निकले ताकि उपद्रवी एवं अराजक तत्व में भय व्याप्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध कब्जाधारियों के प्रति सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, इंस्पेक्टर कोतवाली तुलसी राम पांडे सहित कानूनगो, लेखपाल व अन्य राजस्व कर्मी सहित शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY