सदर बाजार में रानी की प्रतिमा तले रानी के जन्मदिवस पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर

0
268

झांसी। मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में डॉ एम एस निगम एवं इंजी. पी एन गुप्ता की अध्यक्षता, राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य, राज्य मन्त्री श्रम एवं सेवा योजन उ. प्र. शासन मनोहर लाल पन्त के मुख्य आतिथ्य एवं कानपुर- बुन्देखण्ड क्षेत्र के महामन्त्री भाजपा राम किशोर साहू के विशिष्ट आतिथ्य में आज सदर बाजार स्थित रानी की प्रतिमा तले उनके जन्म दिवस पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

गार्ड ऑफ ऑनर के अवसर पर आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अलका नायक, आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ प्रशिक्षक ममता गुप्ता, नीमा की पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रतिभा भार्गव, दीप्ति सक्सेना, सूरज प्रसाद इण्टर कालेज की उप प्राचार्या निधि चौहान, रूपवती खोइया, सोमा गोयल, छावनी क्षेत्र के सरसंघ कार्यवाह सुरेन्द्र खण्डेलवाल, राजेश अग्रवाल, सुनील सक्सेना, गणेश दत्त जोशी, राजेन्द्र गुप्ता, रामाधीन यादव, विष्णु दयाल अग्रवाल, एनसीसी अधिकारी शारदा सिंह, माधव साहू व सम्भ्रांत नागरिक गण व मातृशक्ति व सूरज प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज की बालिकायें गार्ड ऑफ ऑनर के साक्षी रहे। संचालन पूर्व अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने व सभी के प्रति आभार संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY