पराक्रम दिवस पर 1939 में नेता जी द्वारा गठित ”आजाद हिन्द फौज” नाटक मंचन कर किया नमन

0
192

झांसी। गोयनका पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में निदेशक ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता, राष्ट्रीय कन्वीनर मानव विकास संस्थान अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य व सर्जना अग्रवाल के संयोजन में आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया गया।
आरम्भ में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर विद्यालय शिक्षिका ने किया, तदुपरांत सरस्वती जी की मूर्ति व नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण उपरान्त दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा रचित वर्ष 1939 में सुभाष चन्द्र बोस द्वारा गठित आजाद हिन्द फौज नाटक का मंचन बच्चों द्वारा कर सभी में जोश भर दिया गया। निदेशक ओम प्रकाश अग्रवाल ने नेता जी द्वारा कथित तुम मुझे खून दो – मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारे को बुलन्द करते हुए अपील की सभी को देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखना चाहिए। मानव विकास संस्थान के राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका ने बताया शौर्य एवम पराक्रम की मूर्ति नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा दक्षिण पूर्वी एशिया में जापान के सहयोग से लगभग चालीस हजार भारतीय स्त्री – पुरुषों की प्रशिक्षित सेना का गठन शुरू किया था। उन्होंने कांग्रेस के अन्दर ही फॉरवर्ड ब्लॉक के नाम से अपनी पार्टी की स्थापना की। उन्हें देश का महान छात्र और सौम्य राष्ट्रवादी माना जाता है। प्रधानमंत्री ने 23 जनवरी 2021 से पराक्रम दिवस की शुरुआत की थी। आज के ही दिन 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान निकोबार के द्वीपों के नाम रखे जायेंगे। संचालन प्रियांशु व सर्जना अग्रवाल ने व सभी के प्रति आभार विद्यालय प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY