जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में अनुपस्थित मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट का वेतन रोका

0
474

झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने आयुक्त सभागार में कोविड-19 के कार्यों की समीक्षा की और उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित पाए जाने पर सभी का वेतन रोकने के आदेश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी संवेदनशील होकर कार्यों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ट्रूनेट टेस्टिंग में तेजी लाये तथा परिणाम जल्द अपलोड किया जाए। उन्होंने डाटा अपलोडिंग में देरी होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और प्रत्येक दशा में शाम 5:00 बजे तक अधिक से अधिक डाटा लोडिंग करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में 479 एन्टीजन टेस्ट हुए जिसमें कुल 25 कोविड पॉजिटिव है, जो गुरसराय ,गरौठा, मऊरानीपुर, मोंठ तथा बबीना के हैं।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जहां यह पॉजिटिव केस प्राप्त हुए हैं उन्हें कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जाये। जिलाधिकारी ने दिनांक 19 जुलाई को 83 पॉजिटिव पेशेंट को हॉस्पिटल भेजे जाने की भी जानकारी प्राप्त की। झांसी शहर में 3 कोविड सेंपलिंग बूथ स्थापित किए जा रहे हैं, जो कंटेनमेंट जोन में होंगे। आम आदमी यदि अपनी जांच कराना चाहता है तो वह आधार नंबर देकर अपनी जांच करा सकता है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जो भी किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है और यदि उन्हें संक्रमण का खतरा है तो वह अवश्य जांच कराएं ताकि उन्हें सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी ने शहर की साफ सफाई की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी वार्डों में सैनेटाइज़ का काम किया जाए तथा सुबह के अतिरिक्त शाम को भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने नालों की सफाई कार्य को भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY