पचास हजार का ईनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे – रिपोर्ट मनीष अली

- बिल्डर संजय वर्मा पर हुये प्राण घातक हमले के आरोप में चल रहा था फरार

0
639

झांसी। लोकसभा चुनाव में आदतन अपराधियों को सींखचों के भीतर भेजने के प्रयास में जुटी पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लग गई जब एक 50 हजार का ईनामी बदमाश उसके हाथ लग गया। यह शातिर बदमाश एक चर्चित बिल्डर पर हुये प्राणघातक हमले का आरोपी था और वांछित चल रहा था।
पकड़े गये बदमाश के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुये एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस लगातार सक्रिय होकर फरार व आदतन अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि चिरगांव हाईवे के पास बनी पहाड़ी के आसपास महानगर के चर्चित व्यापारी संजय वर्मा पर हुये प्राणघातक हमले का एक आरोपी मौजूद है। सूचना पर सतर्क हुई शहर कोतवाली, चिरगांव थाना पुलिस तथा स्वाट टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सीपरी थाना क्षेत्र के लकारा निवासी ऊधम सिंह गुर्जर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा समेत पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध डीआईजी द्वारा 50 हजार का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध उक्त कांड के संबंध में दर्ज मुकदमे के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए आरोपी ऊधम सिंह के विरूद्ध कई पुलिस थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताते चले कि इस कांड में दिनदहाड़े व्यापारी संजय वर्मा की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। जिसमे संजय वर्मा घायल हो गये थे तथा उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY