कृषि संस्थान के विद्यार्थियों को दी मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी

सिफ्सा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल विषय पर आयोजित की कार्यशाला

0
204

झांसी। आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा संचालित राज्य परिवार नियोजन अभिनवीकरण सेवा परियोजना एजेंसी ने मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल विषय पर कृषि संस्थान के विद्यार्थियों को जागरूक किया। मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
सिफ्सा नोडल अधिकारी डॉ. श्वेता पांडेय ने विश्वविद्यालय, जिला अस्पताल और मानस टोल फ्री नम्बर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या होने पर विद्यार्थी इनसे बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापित क्यू क्लब में विद्यार्थी दोपहर एक से तीन बजे तक आकर अपनी बात कर सकते हैं। डॉ. पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए राज्य परिवार नियोजन अभिनवीकरण सेवा परियोजना एजेंसी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के चार शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य और जीवन कौशल के लिए प्रशिक्षित किया है। कार्यक्रम अधिकारी सिफ्सा डॉ. उमेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि सकारात्मक विषयों के लिए तनाव लेना जरूरी होता है लेकिन यह उतना अधिक नहीं हो जाना चाहिए कि हम अपने कार्यों को सफलतापूर्वक नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मनकक्ष की स्थापना की गई है जहां आकर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को बता सकता है और उसका समाधान करने का प्रयास किया जाता है। प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे सत्र में विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के तरीके, भारत में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लोगों की अवधारणा, भ्रांतियां, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 एवं अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY