जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी

0
228

झाँसी। देश भक्‍ति के गीतों से ओतप्रोत होकर अंताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन समर्पण सेवा समिति के तत्‍वावधान में किया गया, जिसमें संस्‍था की सदस्‍याओं ने आजादी से लेकर वर्तमान समय तक के देशभक्‍ति गीतों को गाया और उसके बाद तिरंगा लेकर देश के झण्‍डे के प्रति अपनी आस्‍था जताई।
”जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी”, ”ये देश है वीर जवानों का”, ”मेरा रंग दे बसंती चोला” आदि गीतों के साथ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समर्पण सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष अपर्णा दुबे के नेतृत्व में अटल पार्क में देश भक्ति गीतों की अंताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे सभी सदस्यों ने तिरंगा लेकर देश के झण्‍डे के प्रति आस्‍था जताते हुए अपनी देशभक्‍ति का परिचय दिया। इस अवसर पर संरक्षक सुनीता शर्मा (विधायक पत्नी), तृप्ति शर्मा, प्रेरणा हजेला, पूजा आनंदानी, प्रीती वर्मा, परवीन नूर, मोनिका वाधवा, सुधा राय, मधु कुशवाहा, सुमन कंचन, रूबी खान, आरती सिंह आदि लोग उपस्थित रही। अंत में सचिव आराधना आनंदनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY