व्यंजन प्रतियोगिता में सिंधी समाज की महिलाओं ने बिखेरा जलवा

0
202

झाँसी। पूज्य सिंधी पंचायत रानीमहल शहर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे सात दिवसीय भगवान झूलेलाल जयंती पर्व के अवसर पर रोजाना विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। सुबह, शाम भजन कीर्तन, आरती, पल्लव व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
17 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले झूलेलाल जयंती पर्व पर पांचवें दिन पूज्य सिंधी पंचायत भवन शहर में आयोजित झूलेलाल जयंती के अंतर्गत श्री झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल एवं झूलेलाल सिंधी महिला शक्ति संगठन के तत्वावधान में आज सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई।
झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल के अध्यक्ष हरीश हासानी ने बताया कि सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता में स्वाद का जलवा छाया रहा। इसमें झांसी शहर से आई 44 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी घर से बने हुए सिंधी व्यजन लेकर आई थी। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शेफ अभिषेक जोशी एंव जयकिशन पुरोहित ने व्यंजनों का स्वाद चख विजेता की घोषणा की। सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं एवं अन्य सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को 23 मार्च को झूलेलाल जयंती के दिन सभी प्रतिभागियों को ए वसमस्त प्रतिभागियों को सात्वना पुरस्कार दिये जाएंगे।
हर्षा कोडवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की खाना बनाने की कला की पहचान कर उन्हें सम्मान देना है। उन्हें इस बात की खुशी है कि इसमें उत्साह से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। युवा पीढ़ी को फास्ड फूड की लत छुड़ाने और पारम्परिक सिन्धी व्यंजनों का महत्व बताने के उद्देश्य से महिलाओं में खाना बनाने की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष सिन्धी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
इस प्रतियोगिता में अंजलि माखीजा, आरत्ना कुकरेजा, आशा कुकरेजा, आशा बसरानी, कशिश गेमलानी, काव्या माखीजा, गरिमा बसरानी, चांदनी, जानवी फुलवानी, जिया आहूजा, दीपा रंगलानी, द्विष्टी बत्रा, नीलम फुलवानी, नीलम मानमानी, नीलू गोदवानी, नैना रीझवानी, पलक नैनवानी, पारुल अमलानी, प्रियंका मानमानी, प्रीति दौलतानी, भावना चंचलानी, मनीषा रोहरा, ममता माखीजा, महिमा रंगलानी, माधवी देवनानी, मानवी घवानी, माया रोहरा, मीत बचवानी रिद्धिमा आहुजा, योगिता अशवानी, रुकमणी फबयानी, वंशिका गंगवानी, शीला गोपलानी, विधि अशवानी, शीला फबयानी, सिम्मी शोभानी, सिमरन रीझवानी, सुमन दलवानी, सृष्टि साधवानी, सोनिया गंगवानी, सौम्या गंगवानी, सौम्या रीझवानी, हंसिका हीरवानी, हर्षा चंदू कोडवानी, हर्षा माखीजा आदि अनेक महिलाओं ने भाग लिया। समाज की साधना बचवानी, मधु अमलानी, काव्या बचवानी, गरिमा बसरानी राजी पवानी, नीलम खेमानी, अंजू अमलानी, आरती चूलचंदानी, आशा अशवानी, सरोज जैसवानी, गरिमा बसरानी, प्रियंका मानमानी, नीलम खेमानी, माया रोहरा, पूनम खेमानी, भूमिका बत्रा, भावना चंचलानी, दीप्ति बसरानी, भावना रूपानी, कौशल्या देवी, काव्या मखीजा, महक खियानी मनीषा आडवाणी, नीलम जैसवानी, रीटा हिरवानी, मधु आहूजा, जानवी चावला, अंजू पवानी, पुष्पा गेमलानी, नीलम नागपाल, रेखा भम्भानी रीटा मानकानी, सिमरन खियानी सुमन दलवानी, सिमरन बचवानी मोहिनी अमलानी, वंदना पंजवानी आदि अनेक महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन हर्षा कोडवानी के नेतृत्व में हुआ। आभार बबीता हासानी ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY