गुरसरांय डकैती कांडः मुठभेड़ में दबोचे गए दो बदमाश, तीन लाख से अधिक नगदी बरामद

0
140

झाँसी। लगातार हो रही चोरियों व डकैतियों के कारण अधिकारियों का पारा गरम है, जिसके कारण सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस सक्रिय हो गई है। गुरसरांय में पड़ी डकैती के मामले को लेकर पुलिस द्वारा पुराने और नए डकैतों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया गया है, जिसके कारण बीती रात हुई मुठभेड़ में गुरसरायं में हुई डकैती में शामिल दो बदमाश दबोचे गए। इनके पास से तीन लाख से अधिक नगद व अन्‍या सामान बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरो में श्रेयांश जैन के घऱ पर पड़ी डकैती की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया था। यह टीमें डकैतों को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई है। बीती रात सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश गुरसरांय में लूटे गए जेवरात आदि सामान लेकर एरच रोड की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर गुरसराय एरच रोड पर सिंगार तिराहा पर गुरसराय पुलिस और स्वाट टीम, एसएचओ मऊरानीपुर, एसओ रक्सा के साथ चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे दो व्याकियो को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा फायर कर दिया गया। पुलिस द्वारा उनको चेतावनी देते हुए रुकने को कहा गया, लेकिन मोटर साइकिल सवार मुड़कर भागने का प्रयास करते हुए अचानक स्लिप होकर गिर गए तथा लगातार फायरिंग करते रहे पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे बदमाश घायल हो गया। दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्‍होंने अपने नाम गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकरी निवासी अजय उर्फ अज्जू अहिरवार व हमीरपुर के थाना मझगंवा के मुस्कुरा खुर्द निवासी अर्जुन शिवहरे बताए। इनके पास से तीन लाख 80 हजार रुपए नगद, दो देशी तमंचा, चार खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल, लूटे गए दो आधार कार्ड, एक बैंक पास बुक आदि सामग्री बरामद की। अजय पर लूट, डकैती समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में गुरसरांय थाना प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी, अतिरिक्त निरीक्षक अतुल कुमार लखेरा, रक्सा थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, मऊरानीपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी कुलभूषण सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद हारुन, मुख्य आरक्षी सत्यपाल, रक्सा थाना के मुख्य आरक्षी अजय यादव, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार, आरक्षी अभिनेश्वर तिवारी, सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी दुर्गेश, मनोज कुमार, स्वॉट टीम के सदस्य रजत कुमार, धारा सिंह, गुरसरांय थाने के आरक्षी अंजनी कुमार, रामचरन, मऊरानीपुर थाना के रोहित पाठक आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY