एसएसपी ने महानगर के थाना सीपरी बाजार व प्रेमगनर में पैदल गश्‍त कर लोगों को कराया सुरक्षा का अहसास

पैदल गश्त के दौरान नवयुवकों व संदिग्ध व्यक्तियों से की पूछताछ, यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को दी हिदायत **********दुकानदारों/आमजन से की वार्ता, जनपद वासियों से यातायात नियमों के पालन हेतु की गयी अपील

0
166

झांसी। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने तथा आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सायंकाल पैदल गस्त की जा रही है। इस दौरान क्षेत्र के दुकानदारों, आमनागरिकों तथा व्यापारी बंधुओं से वार्ता की जा रही है। वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस द्वारा महानगर के थाना सीपरी बाजार व थाना प्रेमगनर क्षेत्र में सायंकालीन की जा रही पैदल गश्त का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी महोदय द्वारा थाना सीपरी बाजार क्षेत्रान्तर्गत नन्दनपुरा तिराहे से भारत माता मन्दिर, खाती बाबा सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती प्रज्ञा पाठक, प्रभारी निरीक्षक थाना सीपरी बाजार संजय कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमगनर आनन्द कुमार सिंह सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गयी। इस दौरान आम नागरिकों से वार्ता की गयी तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
इसके अतिरिक्त पैदल गश्त के दौरान नवयुवकों व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों से अपील की गयी। नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY