उद्यम का निःशुल्क पंजीकरण कर ले सकते है सरकारी योजनाओं का लाभ और बैंक से लोन व बहुत कुछ

* उद्यम पंजीकृत औद्योगिक, व्यापारिक इकाई को मिलेगा रू 05 लाख का दुर्घटना बीमा * औद्योगिक, व्यापारिक इकाई को उद्यम पंजीकरण से मिलेगी टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट * उद्यम पंजीकरण से मिलेगा एमएसएमई पॉलिसी के अन्तर्गत छूट का लाभ

0
161

झांसी। नेशनल सैम्पल सर्वे 2016 और उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल, जिससे निःशुल्क घर बैठे उद्यम पंजीकरण किया जाता है, उस पर पंजीकृत इकाइयों की संख्या में व्यापक अंतर है, जिससे स्पष्ट है कि उद्यमियों को उद्यम पंजीकरण के लाभ सही से मालूम नहीं है। समस्त उद्यमी, व्यापारी प्रदेश सरकार के उद्यम पंजीकरण के विशेष अभियान दिनाँक 01 जून से 15 जून, 2023 में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक, व्यापारिक सेवा इकाइयों का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर भारत सरकार के पोर्टल www.udyamregistration.gov.in पर उद्योग को पहचान दें।

यह मिलेंगे लाभ

1. सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा रू 05 लाख देय है।
2. विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट।
3. बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता ।
4. उद्यमी द्वारा सप्लाई के भुगतान लम्बित रहने पर फैसिलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना
5. उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है।
6. भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवश्यक है।
7. भारत सरकार की विभागीय खरीद में एमएसएमई का कोटा आरक्षित ।

LEAVE A REPLY