साइबर फ्राड : पुलिस ने वापस कराए एक लाख रुपए

0
230

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी व क्षेत्राधिकारी नगर/क्राइम के पर्यवेक्षण व प्रभारी साइबर सेल के कुशल मार्ग दर्शन में आवेदक / पीड़ित सीमा कपूर पत्नी दीपक कपूर निवासी 4 ए सदर बाजार थाना सदर बाजार जनपद झांसी ने ONLINE के माध्यम से सायबर फ्राड की शिकायत की थी।
शिकायत में उन्‍होंने बताया कि बिना उनकी जानकारी के किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा 100,000/- रुपये का साइबर फ्राड कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में साइबर सेल टीम कर्मचारियों के अथक प्रयास से 100,000/- रुपये धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराने का सराहनीय कार्य किया गया। आवेदक ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हृदय से आभार व्यक्त किया। शेष राशि वापस कराने हेतु अग्रिम कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

LEAVE A REPLY