वैश्विक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य का पर्याय बना योग- कुलपति

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में योग पर विविध कार्यक्रम आयोजित

0
73

झांसी। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने कहा कि आज योग वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य का पर्याय बन गया है। विश्व में अनेक जगह इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह बताता है कि भारत की सनातन संस्कृति में ऐसा बहुत कुछ है जिससे संपूर्ण विश्व लाभ प्राप्त कर सकता है।
झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि वर्तमान में असंतुलित जीवन शैली एवं मानसिक तनाव को दूर करने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवा छात्र छात्राएं योग को अपनाकर अपने आगे आनेवाला जीवन स्वस्थ रुप से व्यतीत कर सकते हैं। वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही एनसीसी, एनएसएस एवं अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति के नेतृत्व में दीक्षांत स्थल पर योगाभ्यास किया। इसके पूर्व महारानी लक्ष्मीबाई के किले पर प्रोफेसर एम एम पाण्डेय के नेतृत्व में कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, एवं बीबीसी के प्राचार्य तीर्थेश्वर कुमार शर्मा के साथ अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कुलसचिव विनय कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील काबिया, कुलानुशासक प्रो आरके सैनी, संपत्ति अधिकारी प्रो डीके भट्ट, प्रो अपर्णा राज, प्रो दिनेश निगम, प्रो आलोक कुमार, प्रो सीबी सिंह, प्रो एसके कटियार, प्रो पुनीत बिसारिया, स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ सूरज पाल सिंह, समन्वयक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ सपना सक्सेना, डॉ उपेंद्र तोमर, डॉ रश्मि सेंगर, अनिल बौहरे, डॉ अतुल खरे, डॉ विवेक अग्रवाल के साथ विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY