यहां कक्षा 06 में प्रवेश लेना है तो 10 अगस्त 2023 तक भरें ऑनलाइन फॉर्म

0
388

झांसी। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आरपी तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपील करते हुए कहा की जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर मैं कक्षा 06 के प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाना है। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है, अतः जनपद में अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कराए जाने के दृष्टिगत अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए ऑनलाइन फॉर्म बनाए जाने में सहयोग करें।
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के जनसामान्य को सूचित करते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, बरुआसागर में कक्षा 06 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का अनुरोध करते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को ऑनलाइन आवेदन कराऐ जाने में सहयोग किए जाने की अपील भी की। प्राचार्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिक से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के कक्षा-06 में शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में कक्षा 06 में अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 30 लाख छात्र-छात्राओं द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना नामांकन कराने की उम्मीद है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर भरे जा रहे है तथा यह लिंक विद्यालय की वेबसाईट www.jnvjhansi.org पर भी उपलब्ध है। अभ्यार्थी अपने आवेदन अन्तिम दिनांक 10.08.2023 तक कर सकते है। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि ब्लॉक के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय, बरुआसागर में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को आगे लाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। ऐसे बच्चे जो गरीब परिवेश के हैं और आगे पढ़ना चाहते हैं परंतु परिस्थिति वश ऐसा करना संभव नहीं है। उन्हें चिन्हित करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें शिक्षित होकर अपना और समाज का नवनिर्माण कर सकें।

LEAVE A REPLY