जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग कर सौंपा ज्ञापन

0
266

झाँसी। जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण देश में संभावित गृहयुद्ध को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि अपने जिले सहित देशभर के ISF कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों से कानून की मांग के समर्थन में हस्ताक्षरित समर्थन पत्र लेकर 22 सितंबर को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर स्थित ISF कैम्प पर एकत्रित होंगे जहां से 23 सितंबर प्रातः 9 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली की ओर रैली के रूप में कूच किया जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने पर सहमति ना बनने की स्थिति में 23 सितंबर से ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पिछले 9 वर्षो से अधिक समय से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में देशभर के 23 राज्यों के 400 से अधिक जिलों में अभियान चला रहा है। अभियान को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक इन्द्रेश कुमार एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त हैं। इस मौके पर राहुल धानुक प्रदेश सचिव, किशोरी रायकवार जिला संयोजक, पंकज वर्मा जिला उपाध्यक्ष, सचिन पाखरे जिला उपाध्यक्ष, प्रिंस कुशवाहा जिला महासचिव, प्रशांत साहू जिला सचिव, देवेश अषटेया, सुनील वर्मा, सुशील साहू, अनिल वोहरा, राहुल वर्मा, नितिन वर्मा, पवन खटीक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY