विकास योजनाओं की समीक्षा में डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, कई को प्रतिकूल प्रविष्‍टी तो कुछ का रोका वेतन

** योजनाओं के क्रियान्वयन के शिथिल पर्यवेक्षण पर जिलाधिकारी ने दिखाए कड़े तेवर ** जिला अस्पताल के सीएमएस पुरुष को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, जिला मत्स्य अधिकारी का रोका वेतन ** डीपीआरओ का वेतन रोके जाने के अतिरिक्त प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने हेतु नोटिस जारी, समाज कल्याण अधिकारी की सत्यनिष्ठा संदिग्ध ** प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में कमेटी द्वारा अपात्रों के चयन पर एजेंसी के विरुद्ध 48 घंटे में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश ** माह जून-जुलाई में रीबोर कराए गए हैंडपंप की जांच कराए जाने के निर्देश, गलत जानकारी देने पर हो सख्त कार्यवाही ** जनपद में आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति के कार्य को किया जाए युद्ध स्तर पर :-जिलाधिकारी ** जनपद के समस्त अंत्योदय कार्ड धारको का शक प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाना निश्चित करें,कोटेदार करें सहयोग

0
258

झांसी। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। देर शाम तक चली विकास कार्यों की मैराथन समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिखाए कड़े तेवर, अधिकारियों को दी नसीहत विकास कार्यों एवं लाभार्थीपरक परियोजनाओं के क्रियांवयन में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री की मंशा की योजनाओं का लाभ जनपद के दूरस्थ ग्राम के व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचे और इसे सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही लेटलतीफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संबंधित के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्यवाही।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की, विद्युत रिकवरी, झटपट पोर्टल, निवेश मित्र पोर्टल आदि को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष अपना कार्य पूर्ण करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में विद्युतीकरण कराए जाने के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अनुरक्षण की प्रगति में कमी पाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्‍होंने जनपद में गड्ढा मुक्ति के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने नई सड़कों के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सोलर पंप, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना को लेकर चर्चा की। उन्होंने कृषि उपनिदेशक से किसान सम्मान निधि की प्रगति के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा जिन किसानों का भूलेख अंकन नहीं हो पाया है उसके विषय में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो हेल्प डेस्क के माध्यम से उनका ऑनलाइन आवेदन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों का बीमा कराया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से क्रॉप कटिंग के डाटा के विषय में जानकारी प्राप्त की। पशुपालन विभाग को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विभाग की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की एवं उन्होंने कहा कि जनपद में गोवंशों को संबंधित गौशालाओं में संरक्षित कराया जाए। जनपद की समस्त गौशालाओं का पुनरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 30 दिसंबर तक सारे पशुओं को संरक्षित किया जाए तथा खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत सहायकों के पास पशुपालकों का रजिस्टर उपलब्ध रहे। ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक परिवार के पशुओं की जानकारी उस रजिस्टर में अंकित हो। जिलाधिकारी ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कैटल कैचर का यथाशीघ्र क्रय किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ईयर टैगिंग एवं टीकाकरण का कार्य शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहभागिता योजना के अंतर्गत दुधारू गोवंश को अति कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को देने हेतु चिन्हित करने के निर्देश दिए और तत्काल दुधारू गोवंश ऐसे परिवार को सुपुर्द करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए बीश्रेणी प्राप्त आयुष्मान गोल्डन कार्ड को लेकर विशेष चर्चा की और जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड के कार्यों में गति लाई जाए। उन्होंने जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष प्रति माह बनाई जा रही गोल्डन कार्ड की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए की गणपति समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों का शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में कोटेदार की महती भूमिका है उनका भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य को युद्ध स्तर पर किया जाए। समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड के कार्य में पंचायत सहायकों को लगाकर कार्य को गति से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस माह की आयुष्मान कार्ड की प्रगति में बढ़ोतरी नहीं हुई तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गोल्डन कार्ड का कार्य इस माह लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के सीएमएस पुरुष को प्रॉपर डायलिसिस में प्रगति न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि अस्पताल भ्रमण के दौरान मरीजों द्वारा शिकायत की गई कि सीएमएस मरीजों को सही ढंग से सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने में नाकामयाब है। परिवार नियोजन को लेकर जिलाधिकारी ने पुरुष नसबंदी की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, वी एच एस एन डी, आरबीएसके, दवाओं की उपलब्धता,एंबुलेंस सेवा इत्यादि की चर्चा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत राज विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सामुदायिक शौचालय के नियमित संचालन की समीक्षा करके हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए निर्देशों का अनुपालन ना करने पर फटकार लगाई और अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने हेतु नोटिस दिए जाने की निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सचिवालयों का शतप्रतिशत उपयोग करने के भी निर्देश दिए। हैंड पंप रिबोर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जून-जुलाई माह में रिबोर किए गए हैंड पंप की प्रति गांव 5 से ज्यादा रिबोर हुए हैंडपंप की जांच कराए जाने के निर्देश दिए, गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने को भी जिलाधिकारी ने कहा। जल निगम नगरीय की समीक्षा करते हुए संचालित अमृत पेयजल योजना के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं में प्रगति लाए जाने हेतु लगातार ठेकेदारों के ऊपर सतत दृष्टि रखते हुए कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पीओ डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा पात्रों के चयन पर एजेंसी के विरुद्ध 48 घंटे में एफआईआर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एन आर एल एम को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह का गठन लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें। मनरेगा की कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य में गति लाई जाए एवं अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित किए जाएं। जल निगम ग्रामीण की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन परियोजना को गुणवत्ता युक्त एवं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आधार सीडिंग के प्रमाणीकरण पर सख्त नाराजगी व्यक्त की उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समाज कल्याण अधिकारी की सत्यनिष्ठा को संदिग्ध बताया। उन्होंने कहा कि यदि सभी वृद्धावस्था पेंशनर्स की आधार सीडिंग नहीं होगी तब तक उनके खाते में पेंशन नहीं पहुंच सकेगी। उन्होंने अधिकारी द्वारा गलत सूचना देने पर भी फटकार लगाई।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग द्वारा केसीसी बनाए जाने की जानकारी ली, जिला मत्स्य अधिकारी द्वारा माह में अब तक मात्र 30 केसीसी बनाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोके जाने के निर्देश दिए और एलडीएम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक मत्स्य पालकों का केसीसी बनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आईसीडीएस विभाग की समीक्षा करते हुए नवीन आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य, सैम मैम आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा करते हुए दुग्ध समितियों को सकरी किए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों से जुड़ी कार्यदाई संस्थाओं की भी समीक्षा की और निर्माण कार्यों में धन की उपलब्धता और व्यय के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। ई डिस्टिक योजना स्वरोजगार, कौशल विकास मिशन, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, खादी ग्राम उद्योग विभाग आदि की प्रगति के वारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय, प्रभागीय वन अधिकारी एमपी गौतम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय पांडेय, डीसी मनरेगा राम अवतार, डी सी एन आर एल एम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY