बिना एनओसी के निर्माण कार्य प्रारम्‍भ न करें : अतिक्रमण प्रभारी

0
1033

झांसी। नगर निगम की टीम द्वारा लगातार अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जहां वीरांगना नगर में सरकारी पार्क से अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं बिना एनओसी के भूमिगत निर्माण और विशाल परिसर के निर्माण कार्य को रुकवाया गया तथा निर्माण कार्य कराने वालों को पहले नगर निगम व जेडीए से एनओसी लेने के निर्देश दिए गए।


नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी कर्नल एनएन वाजवेई के नेतृत्‍व में नगर निगम की टीम ने वीरांगना नगर लाल कोलोनी में सरकारी पार्क से अतिक्रमण हटवाया। यहां अस्‍थाई रुप से झोपड़ी और चबूतरा आदि बना हुआ था। इनको जेसीबी की मदद से पूरी तरह उखाड़ दिया गया। बताया गया कि वहां एक युवक अपनी मां के साथ पार्क के एक कोने में कई सालों से अस्‍थाई झोपड़ी बनाकर रह रहा था। उसको तीस दिन का समय जगह खाली करने के लिए दिया गया है। वहीं कई लोगों द्वारा संयुक्‍त रुप से नगर निगम झाँसी से एनओसी लिए बिना बहुत सारे भूमिगत निर्माण के साथ विशाल परिसर का निर्माण किया जा रहा था। उनके पास जेडीए द्वारा अनुमोदित नक्शा भी नहीं था। यह निर्माण कार्य वैद्यनाथ शोरूम के पास वार्ड नंबर 58, 40 गोसाईंपुरा में किया जा रहा है। अतिक्रमण प्रभारी द्वारा उन लोगों को नगर निगम से एनओसी प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही उनको निर्देश दिए गए कि वे अपनी योजना को जेडीए द्वारा अनुमोदित करवाएं, जिसमें कोई भी निर्माण की अनुमति नहीं होगी।

LEAVE A REPLY