झांसी – ग्वालियर रोड पर बन रहे रेल ओवर ब्रिज का निरीक्षण

0
237

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा झांसी ग्वालियर रोड पर समपार फाटक संख्या 117 बन रहे रेल ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम 72 मीटर लंबे गडर को सफलतापूर्वक लॉन्च करने पर सभी को बधाई दी तथा वर्तमान में चल रहे लोएरिंग के कार्य को संरक्षा पूर्ण करने की दिशा निर्देश दिये। जिससे उक्त ROB बनने से बहुप्रतीक्षित जन सुविधा शीघ्र मिलने के लिए कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति श्री डी पी गर्ग, मंडल अभियंता(मुख्यालय) हिमांशु गौतम आदि उपस्थित रहे।

टिकट जाँच अभियान

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन में ललितपुर स्टेशन पर एम्बुश चेक का आयोजन किया गया। चेक में 164 बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक समान के केस से 1,23,580 रुपये अर्जित किये गए। चेक में पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, झाँसी मेमो, दक्षिण एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस सहित 11 गाड़ियों के सभी कोच विशेषकर महिला व दिव्यांग कोचों की भी सघनता से जांच की गई।
चेक में संजय सोनकर,महेंद्र पटेल,सतपाल सिंह, जितेंद्र वर्मा, अविनाश करोसिया, नीरज वर्मा ,वैभव अग्रवाल, रविन्द्र कुमार ,अभिषेक भटनागर शामिल रहे।

उप मुख्य टिकट निरीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य

तेलंगाना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12724 नई दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के मध्य उप मुख्य टिकट निरीक्षक / झांसी पवन कुमार को गाड़ी चेक करने के दौरान S-5 की 9 नंबर सीट पर एक बच्चा मिला। बच्चे का नाम साहिल s/o जाहिद बच्चे द्वारा बताया गया। पता इनायतपुरा, गाजियाबाद उम्र लगभग 7 साल है। बच्चा गाजियाबाद के मदरसे में पढ़ता था वहां से भागकर ट्रेन में आ गया। इसकी सूचना कमर्शियल कंट्रोल झांसी को दी गई और बच्चे को आरपीएफ ग्वालियर के हैंड ओवर कर दिया गया।

रेलवे स्टेशन चित्रकूटधाम कर्वी में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

रेलवे स्टेशन चित्रकूट में मंडल रेल प्रबंधक / झाँसी के निर्देशानुसार संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पी.के. सिंह यातायात निरीक्षक, डी. गुप्ता जेई / पीवे, एस. के. कुशवाहा / एसएसई (कै. वै), एस.के. मीना सीएलआई / बाँदा एवं संरक्षा सलाहाकार ए. के. दत्ता सहित लगभग 35 पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। संरक्षा संवाद में गाड़ियों के सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।

LEAVE A REPLY