चालीहा महोत्सवः महिला मंडली ने किया सत्संग

0
407

झाँसी। पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत शहर के बैनर तले वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल का 25 वां वर्ष पवित्र चालीस दिवसीय चालीहा व्रत महोत्सव पूज्य सिंधी पंचायत भवन रानीमहल शहर पर शुरू हो गया है। चालीस दिन तक प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान होगे। 22 अगस्त को धार्मिक अनुष्ठान के बीच व्रत महोत्सव का समापन होगा। इन 40 दिनों तक भगवान झूलेलाल जी के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है।
चालीहा महोत्सव के दूसरे शुक्रवार को शाम एस. एस. डी. धाम महिला मंडली द्वारा सत्संग किया गया। जैसे ही महिला मंडली द्वारा भजन शुरू किये गये सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान सभी भक्तों ने सत्संग श्रवण कर एवं भगवान झूलेलाल जी के भजन कीर्तन कर झूलेलाल जी का गुणगान किया।
पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत भवन के अध्यक्ष हरीश हासानी ने बताया की पंचायत भवन पर प्रति रविवार सोमवार और मंगलवार को निशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर लगाया जायेगा। रानीमहल शहर पर डॉक्टर मुक्ता रमानी द्वारा रविवार से लगाए जा रहे तीन दिवसीय निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शरीर में रक्त के उचित प्रभाव न होने के कारण शरीर में कई अंगों पर विसंगतियां उत्पन्न हो जाती हैं जिसका इलाज एक्यूप्रेशर थेरेपी द्वारा ही संभव है।
झूलेलाल महिला शक्ति संगठन की ओर से शुक्रवार भगवान झूलेलाल के विशेष दिन के अवसर पर इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी की आराधना की गई एवं डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। महिलाओं ने सिंधी भजनों पर डांडिया रास किया। तथा भगवान श्री झूलेलाल जी की ढोल घंटे घड़ियालों की मंगल ध्वनी से सामूहिक रूप से महाआरती की गई। इसके पश्चात प्रसाद एवं भंडारे का वितरण हुआ। इस अवसर पर समाज के पुरोहित पंडित कपिल शर्मा, पूज्य सेन्ट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी, बसंत रंगलानी, दिनेश कोडवानी, अमित खियानी, आकाश खियानी, जयकिशन फबयानी, अशोक जैसवानी, रोहित अशवानी, वासुदेव वाधवा, धीरज कुकरेजा, महेश पवानी, राजकुमार बसरानी, राजेंद्र चांदवानी, घनश्याम दास सुहिंदानी, नरेन्द्र गंगवानी, दीपक बचवानी, चंदू कोडवानी, अक्षय हीरवानी, बबिता हासानी, हर्षा कोडवानी, सरोज जैसवानी, महक खियानी, अनु हीरवानी, रेखा, हर्षा चंदू कोडवानी, भावना चंचलानी, नीलम मानमानी, पूनम खेमानी, गरिमा बसरानी, आरती बूलचंदानी, माधवी देवनानी, रुकमणि फबयानी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY