विवि : माइक्रोबायोलोजी विभाग में पुरातन छात्र के व्याख्यान का हुआ आयोजन

0
207

झांसी। बुन्‍देलखण्‍ड विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलोजी विभाग में “अटल एलुमनाई टॉक व लेक्चर सीरीज” के अंतर्गत माइक्रोबायोलोजी विभाग के पुरातन छात्र मनमोहन सिंह, जो कि वर्तमान में PMV Nutrient – Corporate Greens, Gurugram, Haryana में सीनियर माइक्रोबायोलोजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं, द्वारा एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमे स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र – छात्राओं को माइक्रोबायोलोजी विषय की औद्योगिक जगत में उपयोगिता पर जानकारी दी।
इस दौरान विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. आरके सैनी ने बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय में चल रहे “अटल एलुमनाई टॉक व लेक्चर सीरीज” के अंतर्गत होने वाले पुरातन छात्र व्याख्यान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं पुरातन छात्र मनमोहन सिंह को व्याख्यान हेतु शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रो. आरके सैनी द्वारा पुरातन छात्र को अपने कनिष्ठ छात्र-छात्राओं के लिए माइक्रोबायोलोजी के क्षेत्र में सफल कैरियर के लिए मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डा॰ पंकज कुमार सागर ने पुरातन छात्र को शुभकामनाएं दीं एवं छात्र – छात्राओं को उक्त व्याख्यान के महत्व के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। आयोजित “अटल एलुमनाई टॉक व लेक्चर सीरीज” के कार्यक्रम समन्वयक डा॰ संजय कुमार ने विज्ञान संकायाध्यक्ष, पुरातन छात्र मनमोहन सिंह, विभाग के शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं के अभिवादन किया तथा उक्त व्याख्यान की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की। उक्त व्याख्यान के उपरांत विभाग के शिक्षक डा. ऋषि कुमार सक्सेना, डा. संगीता लाल, डा. देवेंद्र मणि त्रिपाठी एवं प्रयोगशाला सहायक अतुल शर्मा उपस्थित रहे। व्याख्यान के अंत में माइक्रोबायोलोजी विभाग के छात्र – छात्राओं ने पुरातन छात्र से माइक्रोबायोलॉजी में सफल कैरियर से संबंधित प्रश्न करते हुये मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ॰ संजय कुमार ने उपस्थित सभी शिक्षकों व छात्र- छात्राओं को धन्यवाद ज्ञपित किया।

LEAVE A REPLY